Advertisement
Home/पूर्वी सिंहभूम/East Singhbhum News : ट्राइबल विवि के लिए 35 एकड़ जमीन का अधिग्रहण जल्द, सीमांकन आज

East Singhbhum News : ट्राइबल विवि के लिए 35 एकड़ जमीन का अधिग्रहण जल्द, सीमांकन आज

18/12/2025
East Singhbhum News : ट्राइबल विवि के लिए 35 एकड़ जमीन का अधिग्रहण जल्द, सीमांकन आज
Advertisement

हेंदलजुड़ी में जनजातीय विवि निर्माण को लेकर राज्य की टीम पहुंची

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित डांगाटांड़ में पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर बुधवार को रांची से राज्य स्तरीय टीम पहुंची. टीम ने घाटशिला विधायक सोमेश सोरेन के साथ स्थल का निरीक्षण किया. डांगाटांड़ में ट्राइबल विवि के लिए 35 एकड़ जमीन पहले ही मिल चुकी है. जमीन अधिग्रहण और चिह्नितीकरण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है. नक्शा बन चुका है. अब सीमांकन होगा. फिर डीपीआर तैयार होगी. इसके साथ जमीन पर काम शुरू होगा. यह घाटशिला विधान सभा क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. विधायक रहते रामदास सोरेन ने 2020-21 से यहां ट्राइबल विवि को लेकर मामला उठाते रहे. वे उच्च शिक्षा मंत्री बने, तो काम को और तेजी से आगे बढ़ाया. अब योजना जमीन पर उतरती दिख रही है. ट्राइबल विवि बनना रामदास सोरेन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

उच्च शिक्षा मंत्री ने उप चुनाव में दिया था आश्वासन:

उप चुनाव के दौरान राज्य सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा था घाटशिला में ट्राइबल विवि निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर रामदास सोरेन के अधूरे सपनों को सरकार साकार हर हाल में करेगी. इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी है. आज स्थल निरीक्षण के लिए रांची की टीम ट्राइबल यूनिवर्सिटी के परामर्शी स्नो फाउंटेन कंसल्टेंट के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह और अजय प्रताप शामिल थे. उनके साथ घाटशिला के राजस्व कर्मचारी राजकुमार प्रसाद और अंचल अमीन सुरेश रजक उपस्थित थे.

सीमांकन के बाद जगह का निर्धारण:

विधायक ने बताया कि गुरुवार की सुबह नौ बजे प्रतिनिधियों की उपस्थिति में घाटशिला अंचल के अमीन स्थल का सीमांकन करेंगे. प्रतिनिधि कुल 35 एकड़ जमीन निरीक्षण कर प्लान तैयार करेंगे. सीमांकन के बाद विश्वविद्यालय और ट्राइबल म्यूजियम के लिए जगह निर्धारित होगी. ट्राइबल विवि के लिए दुलाल चंद्र हांसदा ने काफी प्रयासरत थे. ग्राम सभा कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने में इनका अहम योगदान था. मौके पर दुलाल चंद्र हांसदा, कालीपद गोराई, जगदीश भकत, दुर्गाचरण मुर्मू, काजल डॉन, मिर्जा टुडू, शामू टुडू, विमल मार्डी, काला सरकार, दुलाराम टुडू, सुनाराम हांसदा, बापी महतो, देवलाल महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ATUL PATHAK

लेखक के बारे में

ATUL PATHAK

Contributor

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement